अज्ञात बीमारी से मृतक के परिजनों को दिए ₹136000 नगद राशि-विधायक इंद्राज गुर्जर


जयपुर (स्मार्ट समाचार) जिले के शाहपुरा तहसील ग्राम करीरी ग्राम पंचायत के बांकली गुजरान की ढाणी में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों द्वारा किसान सरदारमल गुर्जर के परिवार में जवान बेटे की मौत पर 1 लाख 36 हजार की सहायता राशि विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष यादव एवं चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों मौत के कारण का पता लगाया ग्राम विकास अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा सूची एवं बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का प्रस्ताव भेजा एवं स्वराज फाउंडेशन जयपुर जिला इकाई के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जनप्रतिनिधि प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की टीम हरकत में आई शुक्रवार को विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष यादव कार्यकर्ताओं के साथ किसान सरदार मल गुर्जर के घर पर पहुंचे परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र कुमार शर्मा ने किसान सरदारमल गुर्जर परिवार के तीन सदस्यों का नाम बीपीएल सूची में जुड़वाने तथा मिश्री देवी का खाद्य सुरक्षा सूची तीनों परिवारों का नाम जुड़वाने के लिए उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को प्रस्ताव भेजा। कांग्रेस नेता मनीष यादव ने 31 मई को स्वयं 5100 रुपए देकर युवाओं से सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर किसान परिवार का सहयोग करने की अपील की थी, जिस पर युवाओं ने एक लाख 36 हजार की सहयोग राशि एकत्रित की। इस दौरान हनुतपुरा नवयुवक मंडल ने 51 हजार, करीरी के शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने 21 हजार, रेंगलर ग्रुप के शैतान सिंह गुर्जर, गणेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर ने 21 हजार, विधायक इंद्राज गुर्जर ने 5 हजार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष यादव ने 5100, हिंद रणवीर सेवा समिति ने 5100, टीम मनीष यादव करीरी ने 28 हजार आर्थिक सहायता राशि किसान सरदार मल गुर्जर को भेंट की। करीरी स्थित निजी विद्यालय के संचालक सुभाष यादव ने किसान सरदार मल गुर्जर के परिवार को 12वीं तक की शिक्षा बिल्कुल निशुल्क देने, पशु चिकित्सक राकेश गुर्जर ने किसान सरदार मल गुर्जर के जानवरों का निशुल्क किया जाएगा इस दौरान हनुतपुरा सरपंच प्रतिनिधि सुनील मीणा सुभाष यादव, प्रधानाचार्य शिवपाल यादव, कमांडो कैलाश चंद, शैतान गुर्जर, मुकेश गुर्जर, रामवतार मीणा, वीरेंद्र मीणा, ग्यारसी लाल प्रजापत, नंदकिशोर शर्मा , चंदन सिंह शेखावत, विक्रम गुर्जर , रवि सैनी, मुकेश बाजिया, महेंद्र सिंह बारहठ सहित कई लोग मौजूद थे। चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर किसान सरदार मल गुर्जर के तीन पुत्रों की अज्ञात बीमारी से मौत पर जनप्रतिनिधियों विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने जिला कलेक्टर व प्रशासन को अवगत करवाने के बाद शुक्रवार दोपहर में बीसीएमओ शाहपुरा डॉ विनोद शर्मा, पीएचसी करीरी प्रभारी डॉ दीपक देवंदा, डॉ योगेश सैनी एएनएम लक्ष्मी शर्मा, पीएचएस बनवारी प्रजापति सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची तथा परिवार में पूर्व में किसान के तीन पुत्रों की मौत पर कागजात का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर बीमारी का पता लगवाने का आश्वासन दिया। बीसीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा ने बताया पूर्व में 3 मौत मल्टी ड्रग रेजिडेंस टीवी रोग से हुई थी कल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरसर मैं सरदार मल गुर्जर के परिवार के सदस्यों की टीबी की जांच खून का सैंपल एक्स प्ले किए जाएंगे रिपोर्ट आने पर राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज किया जाएगा विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर व कांग्रेस नेता मनीष यादव ने बताया कि राज्य सरकार से अनुशंसा करके किसान परिवार के सभी सदस्यों की एम्स नई दिल्ली में इलाज करवाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम शाहपुरा को दिया ज्ञापन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग मिले स्वराज फाउंडेशन इकाई के जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत करीरी में गुर्जरों की ढाणी में सरदार मल गुर्जर के परिवार की पिछले 10 साल से इतनी दयनीय स्थिति है जो उनकी चौथी पीढ़ी भी टीबी बीमारी से ग्रसित है और उनका बीपीएल में भी नाम नहीं है एसडीएम नरेंद्र जी को ज्ञापन दिया गया । जिसमें उन्होंने बताया कि तुरंत कार्रवाई करेंगे प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वह पूरी करेंगे और स्वराज फाउंडेशन के कार्यकर्ता कमलेश प्रजापत ताराचंद कुलदीप राकेश चौधरी विक्रम गुर्जर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे ।