बजीरपुर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या नहीं आने देंगे -समाज सेवी पिन्टू बडोली
बजीरपुर@ समाज सेवक आदिवासी पिन्टू बडोली कोरोना योद्धा बनकर कर रहे देश की सेवा। बजीरपुर क्षेत्र में ही जनता की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहा हैं। पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस वालंटियर के रूप में कार्य कर रहा हैं।
पिन्टू बडोली ने बताया कि गरीब बेसहारा लोगों को समय-समय पर खाद्य सामग्री की किट वह एक दर्जन से ज्यादा गांवों में सैनिटाइज मास्क साबुन जीव जंतुओं के लिए परिंडे ,चारे की व्यवस्था भी कर रहे हैं।
साथ में आसपास के ग्रामीण बडोली, बडोदा, बजीरपुर, शारोली ,शेखपुर, सेवा, पिलोदा, खेरडा, किशोरपुर ,पापटा, कुशाय, रायपुर, फुलवाडा ,खणडीप, मोहचा रेडाल ,खेडला, मैडी ,विजयपुरा आदि युवा टीम बडोली के सभी कार्यकर्ता में भामाशाह पंच पटेल विकास समिति बडोली के सभी ग्रामीण साथ दे रहे हैं। बजीरपुर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या नहीं आने देंगे ।