छोटे भाई की पत्नि से परेशान होकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु के लिए दिया ज्ञापन


चौमूं(गोविंद सैनी) शहर के चौपड स्थित वार्ड नम्बर 11 में रहने वाला एक परिवार बुधवार को उपखण्ड कार्यालय उपस्थिति होकर पुरे परिवार सहित इच्छा मृत्यु के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड काय॔लय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पीडित परिवार ने बताया गया कि उनके पुश्तैनीं मकान में वह अपने परिवार सहित कई दिनों से रह रहा था। लेकिन उसके छोटे भाई विष्णु की पत्नि अंजू शर्मा की ओर प्रताडित किये जा रहे है। मेरा छोटा भाई विष्णु शर्मा जो कई महिनों से गंभीर बीमारी कैंसर से पीडित है। वह अपने पति विष्णु शर्मा व भाई सत्यनारायण शर्मा एवं मेंरे परिवार को बार-बार प्रताडित कर रही है। इससे पूर्व भी कुछ माह पहले मेरे छोटे भाई की पत्नि की ओर से मेरे व मेरे परिवार पर हमला किया गया था। इसके चलते परेशान होकर मेरे भाई की पत्नि के लिए कई बार पुलिस प्रशासन को भी अवगत करवाया, लेकिन इसका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।



ज्ञापन में बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नि अंजू शर्मा उनके पुश्तैनी मकान में निवास कर रही है, और दूसरी ओर मै और मेरे छोटे भाई सहित पुरा परिवार किराए के मकान में रह रहे है, साथ ही लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति खराब हो गई, हमारे पास मकान का किराया भी नही है। मै और मेरा परिवार  परेशान हो गया है। ज्ञापन में सीएम से व पीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की गई। ज्ञापन देने में सत्यनारायण शर्मा, गोपललाल शर्मा, विष्णु शर्मा, सुशीला शर्मा, अंकित शर्मा व हर्ष शर्मा थे।