दिल्ली  के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा हमारे प्रेरणा स्त्रोत है- डाॅ .श्रवण बराला

डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 180 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान


चौमूं(स्मार्ट समाचार) शहर के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर ,बराला ब्लड बैंक में हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली  के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 8वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 180 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, विजय शर्मा आदि ने स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर प्रारम्भ किया।


इस मौके पर हॉस्पिटल निदेशक डॉ.श्रवण बराला ने बताया कि स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं उनका जीवन ही हमारी प्रेरणा हैं | डॉ. बराला ने बताया कि हम पिछले 7 साल से स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहें हैं।


इस बार भी डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 8वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के आसपास के सभी युवाओं का हमेशा की तरह पूर्ण सहयोग रहा हैं।


इस मौके पर हॉस्पिटल निदेशक डॉ.ग्यारसी लाल बराला, डॉ.हनुमान बराला, डॉ.विपिन बराला, डॉ.अभिषेक बराला, बजरंग लाल सोनी, आशीष दुसाद, महेश शेरावत, युवा नेता शंकर गोरा, छुट्टन यादव, अनुराग शर्मा, सुरेश शेरावत, लालचंद झाझडा, भवानी सिंह टाटियावास, छित्तर देवंदा, केदार शर्मा, पूर्व पार्षद कजोड गोरा, मुकेश जांगिड़, देवनारायण गोरा, प्रो.बीसी जाट, प्रो.सुरेश निठारवाल, अनंतपुरा सरपंच मदन लाल टोडावता, बाबूलाल टोडावता, चौमूं बार एशोसिएशन अध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री विजय चौधरी, चरण सिंह, बद्री परिहार, बीएल बराला हनुमान नटवाडिया, कैलाश गोरा, आदि ने रक्तदाताओ की होंसला अफजाई की।


बराला हॉस्पिटल जनरल मेनेजर राजू लील ने बताया कि महिलाओ में  मंजू चौधरी, पूजा डबरिया, विजयलक्ष्मी टेलर, रेशमा कँवर तथा डॉ.नरेश बराला, डॉ.जितेन्द्र प्रजापत, डॉ.विकास शर्मा, राजवीर चौधरी, सरदार मल खटकड़, शंकर लाल यादव, राजेश चौधरी, बोदू खां, मुकेश बोचलिया, सोहन यादव, चंद्रशेखर बराला, लालचंद गोरा, सुरेश चौधरी आदि रक्तदाताओ ने रक्तदान कर युवाओं को जागरूक किया।