चौंमू@ आल इंडिया ह्यूमन राइट सलूट कोरोना वारियर्स में राजस्थान के प्रेसिडेंट डॉ शेरसिंह बघेला की और से चौमूं ( जयपुर ) पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट में चौमूं एसीपी प्रियंका कुमावत, चौंमू थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर, सांवर मल ढाका (सहायक अभियंता), प्रशान्त कुमार (कनिष्ठ अभियन्ता )डॉ रामचन्द शेरावत ,किशन कुमावत उप-निरीक्षक हेमलता शर्मा,पत्रकार मदन लाल सैनी, पत्रकार भंवरलाल सैनी चौंमू आदि का एप्रीसिएशन ऑफ़ सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।