राजावास@क्या लेकर तू आया था, क्या लेकर तू जायेगा , नेक काम कर ले बंदे तू , सब यही धरा रह जायेगा । इसी कहावत को स्लोगन के रूप में लेने वाले बैंक मैनेजर धर्मेंद्र गुलिया का ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शैतान मीणा ने बताया की गुलियों की ढाणी निवासी व बड़पीपली स्थित एसबीआई बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र गुलिया ने गांव के विकास में महती भूमिका निभाई है । विद्यालय विकास के लिये वाटर कूलर भेंट किया गया। अभी हाल ही में विद्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए 11000 रूपये भेंट किये। जिनसे विद्यालय परिसर में 111 पौधे लगाये गये। इससे पहले भी विद्यालय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । अपना व अपनी पत्नी के जन्मदिन को भी घर पर नहीं मनाकर वो हमेशा सरकारी स्कूल में कुछ भी सहयोग देते हैं ।वही गुलिया का गांव के शिक्षा जगत के सबसे बड़े भामाशाह कन्हैयालाल बोहरा के बाद गिना जाने लगा है। सरपंच मीनाक्षी मीणा का कहना है की ऐसी पहल अगर सरकारी कर्मचारियों में होती है तो काबिले तारीफ है । वही ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने बड़पीपली स्थित एसबीआई बैंक में पहुंचकर मैंनेजर गुलिया व उनके सीनियर अधिकारी शाखा प्रबंधक वीएन प्रसाद का साफा व माला पहनाकर के सम्मान किया। इस मौके पर रामसहाय देवन्दा , रामपाल सुंडा,श्रवण देवन्दा , रामसिंह मीणा, प्रधानाध्यापक राजेंद्र रैगर,बीएलओ रेवत सिंह खर्रा, सुरज्ञान गुलिया, मनीष गुलिया , रमेश सुन्डा,वार्डपंच रामस्वरूप सूँडा आदि कई लोग मौजूद थे।