चौमू@ सोमवार को कागलिया हनुमान मंदिर मोरीजा रोड चौमू पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंचों की मीटिंग का आयोजन हुआ। यह मीटिंग सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु आयोजित की गई थी। परंतु इस चुनाव हेतु चुनाव से पूर्व न तो वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया और ना ही कोई चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
इसलिए अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बन पाने के कारण भविष्य में पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव करवाने का निर्णय सरपंचों द्वारा लिया गया।
मीटिंग में जैतपुरा सरपंच डॉ. सुरेश गुलिया, धोबलाई सरपंच रमेश शर्मा, गुडलिया सरपंच गिरधारी लाल मीणा, कालाडेरा सरपंच अशोक कुमार शर्मा, हाथनौदा सरपंच अनिल शेरावत, किशनपुरा सरपंच हरदेव देवंदा, अणतपुरा सरपंच बद्री प्रसाद यादव, नांगलकला सरपंच शंकर लाल यादव, अमरपुरा सरपंच गजानंद यादव, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, सिंगोद खुर्द सरपंच सजना लोछिप, ढोढ़सर सरपंच बीना कवर, तिगरिया सरपंच संजय शर्मा, इटावा भोपजी सरपंच ममता बराला, कुशलपुरा सरपंच प्रेम देवी शर्मा, नांगलभरड़ा सरपंच मनीष सामरिया, निवाणा सरपंच राजू देवी, निंदोला सरपंच चंदा देवी, कंवरपुरा सरपंच सुमन बुनकर, नांगल कोजू सरपंच मीरा देवी यादव, खेजरोली सरपंच मदन यादव, डोला का बास सरपंच सुल्तान राम बुनकर, घिनोई सरपंच एकता कवर, हाडोता सरपंच केसरी देवी, कानपुरा सरपंच बीना देवी, महारकला सरपंच मीनू देवी व चीथवाडी सरपंच चौथमल जाट उपस्थित थे।