जेडीए जून-जुलाई माह में लगायेगा नीलामी सूचना शिविर इच्छुक खरीददारों एवं आमजन को संपत्ति की सभी जानकारी कराई जाएगी उपलब्ध
जयपुर(स्मार्ट समाचार) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवाचार करते हुए आमजन को जेडीए प्रोपर्टी के साथ ई-नीलामी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिए जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर जून-जुलाई माह में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए द्वारा करधनी, चित्रकूट, आतिश मार्केट, सालिगरामपुरा एवं रिंग रोड क्षेत्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे।https://smartsamachar.page/article/graam-panchaayat-aakeda-doongar-ke-tatvaavadhaan-mein-pratham-raktadaan-shivir-ka-hua-aayojan/aOMxVf.html
शिविर में जेडीए परिसंपत्तियो, ई-नीलामी प्रक्रिया, भुगतान समय एवं भुगतान में छूट, भूखण्ड की लोकेशन आदि की विस्तृत जानकारी तकनीकी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे इच्छुक खरीददार संपत्ति के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।