आमेर@ तहसील की ग्राम पंचायत आकेडा डूंगर में काम मागो अभियान के तहत नरेगा में ग्रामवासियों को अपने गांव में ही काम दिलाने के लिए राजींव गांधी पंचायती राज संगठन जयपुर के जिला संयोजक मोहन डागर ने पंचायत के स्थानीय सरपंच एवं सम्बन्धित अधिकारियों से नरेगा कार्य को जल्दी चालु कराने की बात की एंव सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए बैठक के दौरान ग्रामवासियों को अपने गांव में ही मनरेगा में रोजगार दिलाने, आंगनबाड़ी से जुड़े हुए बच्चों को समय पर पोषाहार के किट मिलने, एवं पंचायत की स्थानीय कालोनी में पेयजल आपूर्ति, हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ भारती दिक्षित से दुरभाष से वार्तालाप कर सभी समस्याओं से अवगत करवाया । स्थानीय सरपंच अशोक मीणा ने बताया कि मनरेगा कार्य के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नही है जो भूमि है वह वन विभाग के अंडर में है इस कारण वन विभाग के अधिकारी कार्य नहीं करने देते हैं इस मौके पर स्थानीय सरपंच अशोक मीणा पंचायत विकास अधिकारी गोरी शंकर गुर्जर ,कनिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह ,ई मित्र संचालक राजेश सैनी, जितेन्द्र कुमार बेनिवाल सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।