चौमू@सामाजिक सरोकार का पर्याय बन चुके गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज शुक्रवार को ग्राम सांदरसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं संस्थागत क्वांटेटाइन केंद्र पर क्वांटेटाइन हुए 22 लोगों के लिए 14 दिन की खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे l
जानकारी के अनुसार ग्राम सांदरसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को दिल्ली से आए एक युवक के कोरेना जांच पॉज़िटिव आने के बाद उसके परिजनों को व आसपास के 22 लोगों को संस्थागत क्वांटेटाइन केंद्र पर क्वांटेटाइन किया गया है यह लोग मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे l
जब गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज को इस बात का पता चला कि क्वांटेटाइन किए लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वे शुक्रवार को आटा तेल मसाले दाल मार्क्स आदि खाद्यान्न सामग्री लेकर क्वांटेटाइन केंद्र पर पहुंचे व क्वांटेटाइन किए गए लोगो को सुपुर्द किया l इस अवसर भारद्वाज ने सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क लगाने बार बार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंस एवं सरकारी एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिए एवं संक्रमित क्षेत्र के आसपास की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि कोरोंना गांवों मे फेल रहा है हम सब को मिलकर इस संक्रमण को रोकना होगा l इस मौके पर गोविंदगढ़ पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल ,पीईईओ प्रेमकंवर पालावत ,सरपंच किरण यादव ,गौरक्षक दल के अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत, बूथ लेवल अधिकारी उदयवीर सिंह शेखावत, शैतान सिंह यादव ,केंद्र प्रभारी श्रवणकुमार शेरावत, शिक्षक लालचंद यादव आदि उपस्थित थे।