मोनिका कुलदीप को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई- अर्जुन सोकरिया


चौमु @ अंबेडकर विचार मंच समिति चोमू द्वारा मोनिका कुलदीप को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ओर बहन मोनिका कुलदीप को न्याय मिले इसके लिए कैंडल मार्च किय़ा गया डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति के अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने बताया की कल शाम को अंबेडकर भवन पर सभी द्वारा श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया सभी लोगों द्वारा कैंडल मार्च करते हुए मोनिका कुलदीप अमर रहे. हत्यारों को फांसी हो फांसी हो उद्बोधन किया प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ओ पी सेठी ने बताया की मोनिका कुलदीप चोमू निवासी माल चन्द कुलदीप की पुत्री है जोबनेर में भायी है जिसका ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर दी गई यह मामला झोटवाड़ा थाने में दर्ज है मंच जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती चोमू की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन करता रहेगा । इस मौके पर विनोद आर्य, योगेश सबल, adv. जे पी कुलदीप ,शिल्फा सोंकरिया, मोनिका बिलोनिया, ममता बेनिवाल, नेहा सेठी, आशिष सबल, अजय वर्मा, गुरु वचन वर्मा, रामकरण सेठी, आदि महिला शक्ति व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।