मोनिका कुलदीप प्रकरण को लेकर पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन दिया- अर्जुन सोंकरिया

चौमु(स्मार्ट समाचार)डॉ आंबेडकर विचार मंच समिति चोमू के तत्वाधान में पुलिस उपायुक्त जयपुर को  मोनिका कुलदीप प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। डॉ आंबेडकर विचार मंच समिति अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया ने बताया कि मोनिका कुलदीप प्रकरण को लेकर पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।


दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ओ पी सेठी ने बताया कि मोनिका कुलदीप जी ससुराल पक्ष द्वारा 16 जून 2020 को हत्या कर दी गई थी।


जिसका अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ना किसी को गिरफ्तार किया गया मंच की मांग है जल्दी से जल्दी अपराधियों को पकड़ कर जेल डाला जाए मैं उनको कड़ी से कड़ी सजा हो अगर यह अति शीघ्र नहीं हुआ तो मंच थाने का घेराव और जन आंदोलन करेगा।


इस मौके पर मालचंद कुलदीप, मदन बेनीवाल, वरुण कुलदीप, वरुण कुलदीप ,कैलाश, आल ओरिया आदि उपस्थित रहे।