जयपुर(स्मार्ट समाचार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न दानदाताओं और संस्थाओं की ओर से 5 करोड़ 19 लाख 53 हजार 630 रूपए के चैक ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष‘ के लिए भेंट किए गए। मुख्यमंत्री को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की बचत राशि में 5 करोड़ रूपए और बीकानेर के अन्य दानदाताओं की ओर से 44 हजार की राशि के चैक ‘कोविड-19 राहत कोष‘ के लिए भेंट किये। गहलोत को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय के सेवानिवृत शैक्षणिक कार्मिकों द्वारा दिये गये स्वैच्छिक अंशदान की राशि 16 लाख 27 हजार 530 रूपए के डिमाण्ड ड्राफ्ट कोविड-19 राहत कोष के लिए दिये। मुख्यमंत्री को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र के विभिन्न दानदाताओं की तरफ से 2 लाख 82 हजार 100 रूपए राशि के चैक भी ‘कोविड-19 राहत कोष‘ के लिए भेंट किये। गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया।