चौमू/गोविंदगढ़(स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत धोबलाई से श्याऊ रोड स्थित नर्सरी के पास एक खाली तिजोरी मिली है।मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस थाना गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद अरविंद भारद्वाज जापते साथ मौके पर पहुंचे और वस्तु स्तिथि की जायजा लिया।पुलिस के अनुसार तिजोरी में कुछ भी सामान नही था। तिजोरी को किसी धारदार हथियार से काट कर सामन निकला हुआ था।थाना प्रभारी के अनुसार जुनेजा कंपनी की तिजोरी हैं।पुलिस ने तिजोरी जप्त कर थाने में रखवाई हैं। किसी अनकही वारदात का अंदेशा पुलिस जांच में जुटी।