पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का देशभर में धरना प्रदर्शन

जयपुर @ कलेक्ट्रेट सर्किल पर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे निरंतर की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।


धरने को उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार , अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिन पायलट ने सम्बोधित कर केंद्र सरकार को घेरा ओर सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर देशवासी कोरोना महामारी तथा आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं वही दुसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल - डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार बार बढ़ोतरी कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी का काम कर रही है।


धरने पर ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला, मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। धरने के पश्चात जिला कलक्टर जयपुर जोगाराम जागिंड को माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के दौरान राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल बगरू विधायक गंगा देवी वर्मा विधायक गोपाल लाल मीणा , आलोक बेनिवाल पीसीसी प्रवक्ता सुरेश चौधरी संगठन महासचिव महेश शर्मा पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर रहे ।इस अवसर पर मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायकगण सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।