255 यूनिट रक्त एकत्रित टाटियावास टोल प्लाजा के पास आदर्श होटल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
राजावास(स्मार्ट समाचार)जयपुर सीकर राजमार्ग स्थित टाटियावास टोल प्लाजा के पास स्थित आदर्श होटल में सोमवार को चौमू के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष स्वर्गीय राजकुमार भदाला की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में कामरेड रामजीलाल यादव अध्यक्ष जालसू सरपंच संघ , अर्चना शर्मा प्रवक्ता कांग्रेश , सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , राजेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री , रामलाल शर्मा विधायक चौमू , झाबरमल चौधरी एडवोकेट , पोखरमल यादव पूर्व सरपंच , आरएलपी नेता छुट्टन यादव , नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत , समाजसेवी भगवान सहाय भदाला, लालचंद भदाला , कालूराम भदाला,भंवर भदाला, जिला एवं सेशन न्यायाधीश , रमेश भदाला, अभियोजन अधिकारी , गिरिराज भदाला, हरफूल घोसल्या, सुरेश भदाला, एडवोकेट, आरएस भदाला, सुशील भदाला, गौरव, अनीश, मनीष आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। वही शिविर में बराला ब्लड बैंक चौमू व फ्रीडम ब्लड बैंक जयपुर ने अपनी निशुल्क सेवाये दी । वही रक्तदान शिविर में 255 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।