रतननगर( स्मार्ट समाचार )अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा व अखिल भारतीय संत समिति शाखा राजस्थान प्रयागनाथ आश्रम की ओर से बुधवार को रतननगर सीएचसी प्रभारी डा. मेघराज सैनी सहित कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। प्रयागनाथ आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज ने रतननगर सीएचसी पहुंचकर चिकित्सकों की उपस्थिति में डा. मेघराज सैनी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट किया।
प्रयागनाथ आश्रम के मंहत शिवनाथ महाराज ने कहा कि धरती पर चिकित्सक भगवान का रूप होते है कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा विभाग व चिकित्सका कर्मियों ने मानव जाति के लिए फरिश्ते का कार्य किया है, उन्ही फरिश्ते में से एक है रतननगर सीएचसी के प्रभारी डा. मेघराज सैनी ।
उन्होनें कहा कि कोई भी प्रवासी बाहर से रतननगर आया हो उसकी सूचना रखते हुए उसे तुरंत क्वारंटाईन करना सरकारी एजवाइजरी की पालना करवाना, इन सब कार्यों में डा. मेघराज सैनी की सीएचसी प्रभारी के रूप में अहम भूमिका रही है अतः इनकी सेवा कार्य को देखते हुए इन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट किया है। इसी प्रकार मंहत शिवनाथ महाराज ने रतननगर पुलिस थाना प्रभारी एसएचओ लूणकरणसिंह मीणा व एएसआई कैलाश मीणा को भी सरकारी एजवाइजरी की तुरंत पालना करवान में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
जिसके कारण उन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर एवं उपस्थित स्टाफ को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संस्था व आश्रम की ओर से की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जिसकी थानाधिकारी ने सराहना की। शिवनाथ महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट सेवा से मानवता की मिशाल पेश करनें वाले कोरोना योद्धाओं को उनकी ओर से सम्मानित किया जा रहा है। तथा इसी क्रम में रतननगर नगरपालिका ईओ जुबेर खान को क्वारंटाईन हाउस में उचित प्रबंधन करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके कारण पालिका स्टाफ की उपस्थिति में उन्हे कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।