Smart Samachar network
रतननगर(शंकर कटारिया) विश्व रक्तदान दिवस व दादा कायम खां डे पर रविवार को कस्बे की सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रतननगर की पालिकाध्यक्ष हीना बानों ने कहा कि रक्तदाता की ओर से दिए गए रक्तदान से इस वैश्विक महामारी कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद मिलेेगी। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप एक रक्तदाता है तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक है रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है शिविर के आयोजक मकसूद खान ने बताया कि शिविर में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। तथा कुल 65 युनिट ब्लड कलेक्शन हुआ। डीबी अस्पताल चूरू के ब्लड कलेक्शन टीम व रतननगर सीएचसी प्रभारी डा. मेघराज सैनी ने ब्लड कलेक्शन किया। सीएचसी प्रभारी डा. मेघराज सैनी ने सड़क हादसो से बचने के लिए यातायात संबधी नियमों की जानकारी दी तथा युवाओं को हेलमेट लगाने की अपिल की।इस अवसर पर गोविंदप्रसाद शर्मा, रफिक खान, मोहिदीन खान, अकबर हुसैन, कायमखानी यूथ ब्रिगेड रतननगर के सदस्यों ने शिविर में रक्तदान किया। इसी प्रकार से कायमखानी यूथ ब्रिगेड रतननगर ने रतननगर सीएचसी, कब्रिस्तान व शमशान भूमि में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा दाना-पानी डाला।