रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है- जिला परिषद मोहन डागर

 शहीद सैनिकों की स्मृति में हुआ रक्तदान शिविर


जयपुर (स्मार्ट समाचार) आमेर तहसील के ग्राम राजावास बालाजी मंदिर प्रांगण में गलवान घाटी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया रहे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में चौमू विधायक रामलाल शर्मा, पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ,आरएलपी नेता छुटटन यादव, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष राकेश मीणा रहे आये हुए अतिथियों ने युवाओं के साथ सैनिकों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


शिविर में गुरूकुल ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी जिसमें 88 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।युवाओं ने साँशियल डिस्टेंसिग के साथ रक्तदान किया। इस अवसर डागर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर समाज में जागरूकता का संदेश देना चाहिए जिससे रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढे।


इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल, पुर्व सरपंच पप्पूलाल सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रकला नागौरी, उपसरपंच कमल निठारवाल, मनिष गुलिया, रमेश निठारवाल ,संजय कुमावत, कार्यक्रम संयोजक विनोद देवन्दा,  पियुष चौधरी ,विकास देवन्दा, युवा नेता जगदीश भुमला, राहुल गुर्जर, राजु सोड ,मोहन परसवाल ,कालुराम सामोता ,कमलेश चौधरी ,सुभाष चौधरी सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।