अजीतगढ@ स्थानीय युवाओं के एक दिन गांव के लिए अभियान की रविवार को समीक्षा एवं आगामी गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर बैठक उपतहसील पुराने भवन के सामने आयोजित की गई। बैठक में अभियान से जुडे युवाओं द्वारा मार्च 2020 में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी में मानव समेत अन्य प्राणियों की सेवा कार्यों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुटे लोगों का आभार व्यक्त व्यक्त किया गया। बैठक में अभियान के विगत कार्यों की समीक्षा-सुझाव पर विस्तृत चर्चा की गई, तथा आगामी दिनों में अजीतगढ क्षेत्र के कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान समारोह एवं शहीद वन्दन कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को अजीतगढ थाना क्षेत्र के शहीद स्मारकों को जोडती हुई एक मैराथन के आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं शहीद वन्दन के तहत थाना थोई एवं श्रीमाधोपुर इलाके के शहीद परिजनों के सम्मान एवं शहीद स्मारकों की सफाई का कार्यक्रम सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक तय की जावेगी। अभियान पीआरओ अक्षय कुमावत ने बताया कि वर्ष 2015 से शुरू “एक दिन गांव के लिए अभियान” के अंतर्गत युवाओं ने ग्राम से लेकर राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं को समाहित करते हुए अनेक प्रकार के कार्य किए है। वर्ष 2015 से गांव के युवा शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ. नटवर परवाल एवं युवा उद्यमी मुनेश कांडा के सहयोग से प्रत्येक माह निःशुल्क शिुश चिकित्सा शिविर लगा चुके है। जनवरी 2018 से प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक, धार्मिक, प्राचीन स्थलों की सफाई के लिए दो घंटे श्रमदान का कार्य अन्वरत चलने से विभिन्न गांवों के युवाओं ने इस अभियान का अनुसरण किया है। अभियान संयोजक चैतन्य कुमार मीणा ने बताया कि जून 2019 से राजस्थान पुलिस के शहीद वन्दन कार्यक्रम के समानान्तर एसएचओं सवाई सिंह के नेतृत्व, पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक के मुख्य आतिथ्य एवं रिटायर्ड कमांडेड आर.एस.मीणा के निर्देशन में शुरू किया गया, जिसमें अजीतगढ थाना क्षेत्र के शहीद स्मारकों की साफ-सफाई एवं शहीद परिजनों का सम्मान के कार्यक्रम आयोजित कर चुके है। युवाओं ने अब थोई एवं श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के शहीद स्मारकों की सफाई एवं परिजनों का सम्मान कार्यक्रम प्रस्तावित है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि अजीतगढ युवाओं का कार्यक्रम एक अनुकरणीय पहल है, जिसमें राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रहित के कार्य जुडे हुए है। युवाओं के अभियान को श्रीमाधोपुर उपखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जा चुका है।