जयपुर(स्मार्ट समाचार) मुरलीपुरा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में आमजन को जागरूक करने डब्ल्यू एच ओ के दिशा निर्देशो का पालन करने एवं जरूरतमंदों की सहायता सहित सामाजिक कार्यो को करने पर किशनगढ़ रेनवाल निवासी डाँ दीपक कुमार उज्जैनिया निदेशक सोनेका फिजियोथेरेपी & रिहैबेलिटेशन केयर मुरलीपुरा जयपुर को री-राइफ हास्पिटल, राधा - स्वामी फिजियोथेरेपी मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।