जयपुर(स्मार्ट समाचार) शहर के द्वारिका दास चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायातकर्मी ने रविवार को ईमानदारी का परिचय दिया।जानकारी के अनुसार नसीराबाद से जयपुर एयरपोर्ट जा रहे टैक्सी ड्राइवर की तेज गति में वाहन चलाने पर की थी।
एम वी एक्ट की कार्यवाही वाहन के जाने के बाद यातायात पुलिस कर्मियों को सड़क पर पड़े दिखे 500-500 के 18 नोट यातायात पुलिस कर्मियों ने दी यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना एयरपोर्ट पहुंचने पर वाहन सवार आर्मी जवान रमेश ने भुगतान को लेकर टटोले अपने रुपए नहीं मिलने पर किया यातायात पुलिकर्मियों से संपर्क यातायात पुलिस कर्मियों ने रमेश के दोस्त को सुपुर्द किए नौ हजार रुपए आर्मी जवान रमेश ने दिया यातायात पुलिस को धन्यवाद पुलिस निरीक्षक दक्षिण रसाली मीणा, सहायक उप निरीक्षक चंचल सिंह, कांस्टेबल पूरण चंद, रमेश, संदीप एवम् महावीर प्रसाद ने दिखाई ईमानदारी ।