चौमूं@ शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम बिगडे से तेज बारिश के साथ हवाएं चलने से आस-पास के क्षेत्रों में खेतों में पानी भरा गया।
इसके साथ ही अचानक तेज बारिश होने के कारण बाजरे की फसल नष्ट हो गई है। तेज बारिश के कारण बुआई के मुकाबले पैदावार में करीब आधी गिरावट आने की आशंका है।
अचानक हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है साथ ही खडे बाजरे की फसल गिर गई है। भोजलावा निवासी किसान रामकिशोर ने बताया कि बाजरे के की फसल की पैदावार अब आधी से भी कम हो जाएगी। खेतों में खड़ी फसल भी बारिश तथा तेज हवा के कारण पसर गई है।