Smart Samachar network
चौमू@नायन गांव के विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को निवर्तमान सरपंच महेश शर्मा की अध्यक्षता में कस्बा निवासी देश के वरिष्ठ चित्रकार व मूर्तिकार डॉ एमके शर्मा सुमहेंद्र की 8वी पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर सरपंच महेश शर्मा ने कहा कि नायन कस्बे में जन्म लेकर सुमहेंद्र ने ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में अध्ययन कर विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है तथा अपनी प्रतिभा से मूर्तिकला व चित्रकारी में नए आयाम स्थापित किए थे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील इकाई संरक्षक गौरीशंकर जांगिड़ ने डॉ सुमहेंद्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बचपन से ही सुमहेंद्र बहुत प्रतिभावान व मेहनतकश इंसान थे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के केंद्रीय मीडिया कमेटी सदस्य मनोज जांगिड़ ने बताया कि डॉ सुमहेंद्र ने भारतीय चित्रकारी व मूर्तिकारी का विश्व स्तर पर नाम रोशन किया है तथा अपने जीवन में कलाकारों के लिए कलावृत्त जैसी आदर्श संस्था स्थापित की थीअपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर गांव में लोगों को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते थे।
इस अवसर पर योगेश जांगिड़ व अनंत जांगिड़ ने बताया कि देश के वरिष्ठ चित्रकार व मूर्तिकार रहे डॉ सुमहेंद्र ने अपनी जन्मभूमि नायन में बाबा भजनदास आश्रम में बाबा भजन दास की आदमकद प्रतिमा, जानकीनाथ मंदिर में गोस्वामी तुलसीदासजी व स्वामी विवेकानंदजी की आदमकद प्रतिमा, अपने अध्ययन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरसर में चाचा नेहरू की आदमकद प्रतिमा, बिलांदरपुर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का निशुल्क निर्माण शुरू कराया था।
जयंती कार्यक्रम में गुलाबचंद जांगिड़, महावीर शर्मा, सीताराम जांगिड़, पूरणमल जांगिड़, राजन जांगिड़, प्रकाश शर्मा, दीपक जांगिड़, लक्ष्मीकांत खटोलिया , अनूप शर्मा, लोकेश शर्मा , मनु जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद