एडवोकेट गोविंद वैष्णव बने जयपुर जिला शहर विधि एवं मानवाधिकार सचिव। 

जयपुर/चौमु @ राजस्थान मैं राज्यसभा के सांसदों के निर्वाचन के पश्चात राज्य मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा लिये गये निर्णयों के अनुसार राजनीतिक पदों पर नियुक्तियां व क्षेत्र मैं कार्यरत कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने व पार्टी को और मजबूती मिले इसके लिये प्रदेश और जिले स्तर पर कर्मठ कार्याकर्ताओं को पार्टी के संगठन मैं पद देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।


इसी कड़ी मैं जयपुर के रामनगर सिविल लाईन निवासी युवा नेता छात्रसंघ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव एडवोकेट गोविंद वैष्णव को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के विधि, मानवाधिकार, आरटीआई विभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुशील शर्मा की अनुसंशा पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी की विधि, मानवाधिकार, आरटीआई विभाग के जयपुर जिलाध्यक्ष एडवोकेट विमल कुमार सारस्वत ने एडवोकेट गोविंद वैष्णव को जयपुर शहर जिला सचिव पद पर मनोनित कर नियुक्ति दी।


एडवोकेट गोविंद वैष्णव द्वारा पार्टी के हित मैं किये गये सामाजिक, न्यायिक कार्यों की प्रशंसा करते हुये  वैष्णव से उम्मीद की है कि वे सदा पार्टी के हितों को सर्वोपरि रखते हुये क्षेत्र मैं कार्यों का निस्पादन करेंगे।


वैष्णव की नियुक्ति से पार्टी मैं निखार व मजबूती मिलेगी। सारस्वत ने वैष्णव को नियुक्ति पत्र दे कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी हैं।