गोविन्दपुरा में नरेगा कर्मियों से पीसीसी सचिव ने किया संवाद

जयपुर @आमेर तहसील की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा में काम मागो अभियान के तहत नरेगा कर्मियों से पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी ।


नरेगा कर्मियों ने बताया कि सुबह 9 बजे से 5 बजे का समय ज्यादा है गर्मी के मौसम में काम करना मुश्किल होता है हमारी मुख्य समस्या समय की है हमारी मांग है कार्य का समय बदला जावे तथा पहले जैसा सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जावे। इस समय सम्बन्ध में डागर ने नरेगा कर्मियों का कार्य का समय बदलने के लिए लिखित में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नरेगा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मेल कर एवं जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को लिखित में पत्र दिया है डागर ने मौके पर बारिश के समय नरेगा कर्मियों को बारिश से बचाव के लिए ने ग्राम विकास अधिकारी को दुरभाष से वार्तालाप कर नरेगा कर्मियों के लिए वाटरप्रूफ टेन्ट लगाने के लिए कहा।


इसके साथ ही नरेगा कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर रामस्वरुप बुनकर, जयराम शर्मा, रामनारायण जाट, ग्राम पंचायत मैट ममता देवी ,उर्मिला देवी ,शिवराज उदय मौजूद थे।