मोठु का बास की आंगनबाड़ी पाठशाला में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया


राजावास@ क्षेत्र के ग्राम न्यू मोठु का बास स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला नंदघर में  भाई बहन के स्नेह की परिभाषा सिखाता पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया ।


ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट मदर एंड चाइल्ड संस्था की को ऑर्डिनेटर प्रियंका सौगण ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व बच्चों के बीच मनाने से बच्चों में प्यार प्रेम और स्नेह की भावना पनपती है। वही इससे बच्चों को प्रमुख त्योहारों का ध्यान भी रहता है।वही बच्चे खेल खेल में काफी कुछ सीख जाते हैं। वही इस मौके पर सभी बच्चों ने एक दूसरे के रक्षा सूत्र बांधा , मिठाइयां खिलाई।


इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कमलेश सिंह ,कार्यकर्ता बीना यादव , सहायिका यशोधरा देवी आदि सहित कई महिलाएं मौजूद रही । वही छंवर का बास में कार्यकर्ता सविता योगी के निर्देशन में रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया। फोटो. राजावास .क्षेत्र के न्यू मोठु का बास में आंगनबाड़ी परिसर में रक्षाबंधन का पर्व मनाते बच्चे व मौजूद आंगनबाड़ी कार्मिक व महिलाएं।