मृत्युभोज प्रथा को बंद करके युवाओं को पौधे लगाने का लेना चाहिए संकल्प - अरविंद भारद्वाज

चौमू@ ग्राम पंचायत देवथला में मंगलवार को ग्राम पंचायत प्रशासन के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंदगढ़ पुलिस थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि गांवों में लोगों को मृत्युभोज की प्रथा को बंद करके दिवंगत लोगो के नाम पर पौधारोपण कार्य करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन होता है पौधारोपण का कार्य बरसात के समय के साथ बहुत ही अनुकूल होता है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच प्रतिनिधि एवं जिला पार्षद हनुमानसहाय दुसाद ने कहा कि युवाओं को अपने जन्मदिन पर कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए जिससे प्रदेश मैं खुशहाली आएगी कार्यक्रम में पुलिस थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज एवं सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सहाय दूसाद ने ग्रामीणों को 501 पौधे लगाने का संकल्प दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान ग्राम पंचायत भवन व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं विद्युत ग्रेड स्टेशन सहित अनेक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।


इस मौके पर खेजरोली नायब तहसीलदार भैरुराम कुमावत खेजरोली विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धर्मवीर मीणा गोविंदगढ़ पंचायत समिति के एएओ गिरधारी यादव विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता पंकज अग्रवाल ग्राम विकास अधिकारी नांगल कोजू फूलसिंह जाट ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू जांगिड़ सहायक कृषि अधिकारी निवाना सुनीता यादव प्रगति प्रसार अधिकारी रामचंद्र यादव राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ नीरज शर्मा उपसरपंच सांवरमल वर्मा किसाननेता जगदीश कनवाल हरसहाय यादव वार्डपंच विकासकुमार मीणा अजयशर्मा दीपक त्रिवेदी विकास वर्मा कमलेश कुमावत राकेश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।