जयपुर(स्मार्ट समाचार) पशुपालन मंत्री लाल चन्द कटारिया ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायक संयुक्त परीक्षा 2018 में सफल अभ्यर्थियों में से 17 कनिष्ठ सहायको को पशुपालन विभाग में नियुक्ति दी गयी है।
उन्होंने बताया कि विभाग में 17 नये कनिष्ठ सहायकाें को नियुक्ति मिलने से विभागीय कार्यालय सुदृढ होंगे ।
जयपुर में 12, बीकानेर में 3, नागौर एवं जैसलमेर जिले में 1-1 कनिष्ठ सहायको को नियुक्ति दी गयी है।