रतननगर@ कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल कटारिया को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियशन (एनजेएआर) राजस्थान के प्रांतीय सचिव मनोनीत किये जाने पर यहां राष्ट्रीय मीणा महासभा की ओर से अभिनंदन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव किरोड़ीमल मीना व पूर्व पार्षद शांति देवी मीना ने सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रांतिय सचिव शंकरलाल कटारिया को अभिनंदन स्वरूप राजस्थानी सम्मान का परंपरागत प्रतीक साफा पहनाकर तथा शाॅल शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, राजस्थान प्रदेश संयोजक सतीश कुमार शांडिल्य तथा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण शास्त्री का भी आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय महासचिव किरोड़ीमल मीना के रतननगर स्थित निवास स्थान जनजाति आश्रम में हुए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि शंकरलाल कटारिया एक प्रखर व निर्भीक पत्रकार है उन्होनें सर्व समाज के शोषितों, पीड़ितों की आवाज बनकर उनको न्याय दिलानें के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। ऐसा करके उन्होनें प्रजातंत्र के चैथा स्तम्भ होनें का गरिमामय स्थान दिलाया है।
प्रांतिय सचिव शंकरलाल कटारिया ने कहा कि राष्ट्रहीत व पत्रकारों के हितों के लिए कार्यरत संगठन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियशन (एनजेएआर) की राजस्थान प्रदेश शाखा का गठन करके एसोसियशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयकुमार शर्मा, राजस्थान प्रदेश संयोजक सतीश कुमार शांडिल्य तथा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण शास्त्री ने मुझ पर विश्वास करके प्रदेश सचिव पद की मुझे जो अहम जिम्मेदारी दी है।
उसे मैं पूर्ण ईमानदारी, कर्मठता से निभाउंगा, एवं इस पद पर मुझे जो दायित्व देंगे उसे मैं समर्पित भाव से पूर्ण करूंगा। तथा प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाएं रखुंगा।
इस मौके पर योगेंद्र मीना, गौरव मीना आदि मौजूद थे।