25 वां जन्मदिन मनाया धूमधाम से
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य हैं कमलेश कुमार
Smart Samachar network
जालसू/आमेर @ विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के (rashtriy loktantrik party) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार जाट का 25 वां जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर व वर्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेशमंत्री बाबूलाल राडा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है इस कोरोना महामारी के चलते रक्त को देखते हुए आज कमलेश कुमार जाट के 25 वां जन्मदिन पर रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर छुट्टन यादव प्रदेश महामंत्री, अनुराग शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संस्कृत विश्वविद्यालय, अरविंद यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, संजय चांदीवाल युवा नेता झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र ,रामकृष्ण यादव स्टार ग्रुप एजुकेशन, कानाराम जाट स्टार ग्रुप ऑफ एजुकेशन, राजेंद्र सेपट Paras Foundation Chomu सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।