Smart Samachar network
चौमू@ग्राम ढोढसर के सीकर रोड स्थित चोपड़ा चेंबर में शनिवार को प्रजापति फाउंडेशन बिलान्दरपुर के तत्वावधान मे 12 जुलाई को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन जाट महासभा चोमू आमेर के अध्यक्ष पवन चौपडा की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।
इस मोके चौपडा ने कहां कि मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल । इसमे लोगों को बढचढकर आगे आना चाहिए । जिससे हमारे खुन से लोगों की जान बच सके ।
कार्यक्रम में सागर दूधवाल पप्पू चौपडा, बाबूलाल चोपड़ा ,प्रजापति फाउंडेशन के बिहारी अशोक, राजेंद्र, कमलकांत ,दीपक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया।