शहीदों की श्रृद्वांजलि को लेकर शहीद वन्दन इनडोर रन का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित


अजीतगढ (स्मार्ट समाचार)कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में रविवार शाम को पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक की अध्यक्षता एवं डाॅ. मंगल यादव के आतिथ्य में एक दिन गांव के लिए अभियान के शहीद वन्दन कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रृद्वांजलि को लेकर युवाओं द्वारा इनडोर रन-2020 के आयोजन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ युवा से ही स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना की जा सकती है, युवाओं द्वारा इनडोर रन का आयोजन सराहनीय है। जानकारी देते हुए


अनुराग मंगावा ने बताया कि युवाओं द्वारा यह इनडोर रन अंतराष्ट्रीय स्तर का है, जिसमें अभियान अजीतगढ की बेवसाइट पर निःशुल्क रजिस्ट्रेश्न करके प्रतिभागी बन सकते है।



इस मौके पर मौहम्मद शरीफ गौरी, डाॅ. मंगल यादव, पूरण रैया, चेतन कुमार मीणा, क्षेत्रीय विकास परिषद अध्यक्ष जी.एल.टेलर, विजय पारीक, मालीराम अग्रवाल, हरिसिंह मंगावा, हेमंत सिंह शेखावत, सुरेन्द्र जांगिड, पीआरओ अक्षय कुमावत, संजय सिंह बांकावत, हेमंत शर्मा, अजय सिंह बांकावत, बाबूलाल गिराठी,श्रीराम टेलर, कालू सिंह समेत बडी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।


इससे पूर्व रविवार सुबह मुख्य चैपड कचहरी में 15 अगस्त 2020 को शहीद वन्दन मैराथन-2020 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें अभियान कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।