स्मार्ट समाचार नेटवर्क
श्रीमाधोपुर@ रक्षाबंधन पर्व पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों ने पूजा की थाली सजाई व पूजा की थाली में बहनों ने नौ ग्रहों की सामग्री द्वारा भाई की खुशहाली की मांग की नौ ग्रहों से यह प्रार्थना करती है।
कि उनके भाई को अन्न धन लक्ष्मी के साथ दीर्घायु और शुभ फल देने के लिए की कामना की ।सोमवार को सावन के अंतिम सोमवार को रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। इस बार कोरोना और लॉकडाउन के कारण त्योहारों की रौनक फीकी रही यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है जो भाई बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है यह त्योहार भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है इसके साथ ही हिंदू धर्म के लोगों के अलावा इसे भारतवर्ष में अन्य धर्मों में भी लोग बड़े ही उत्साह और लगन से मनाते हैं यह त्योहार भाई बहन का रिश्ता बहुत ही खास होता है ।
रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता रिश्ता है जहां पर भाई बहन एक दूसरे की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हैं। श्रीमाधोपुर के ग्राम कल्याणपुरा की 101 वर्षीय मोहन देवी जांगिड़ बहन ने अपने भाई भागीरथ मल जांगिड़ खंडेला के राखी बांधी गई आज भी भाई बहन का प्यार अटूट है। वही शहीदों की बहनों ने अपने भाई की प्रतिमा पर नम आंखों से राखी बांधकर उन्हें याद किया।