33 जिलों में होगी प्री डी.एल.एड परीक्षा 31 अगस्त को

कोटा/बीकानेर(स्मार्ट समाचार)  प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा, प्री डी.एल.एड., 2020 के लिए जिलों में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।


प्री डी.एल.एड. परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार 31 अगस्त को 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। 


निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेशों की पालना में जिलों में पर्यवेक्षण अधिकारी पहुँच कर सम्बन्धित अधिकारियों से परीक्षा तैयारी के बारे में चर्चा कर परीक्षा केन्द्रों का मुआयना कर रहे हैं। सभी सम्भाग एवं जिला स्तरीय कार्यालयों में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये जा चुके हैं।


प्रदेश स्तर भी बीकानेर, जयपुर एवं सीकर में नियन्त्रण कक्ष स्थापित हैं, जो निरन्तर सूचना संकलन कर रहें हैं तथा परीक्षा से सम्बन्धित तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। 


निदेशक ने बताया कि राज्य में परीक्षा के लिए कुल 6,69,913 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो राज्य के 33 जिलों में स्थापित 3656 परीक्षा केन्द्रों पर 31 अगस्त को 2 बजे से 5 बजे तक एक साथ परीक्षा देेंगे।


परीक्षा के लिए 728 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो अपने दो सहयोगियों एवं पुलिस के जवानो सहित अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में पूरे समय राउण्ड लेकर प्रबोधन करेंगे। एक प्राधिकृत अधिकारी के पास 4-5 परीक्षा केन्द्र ही होंगे। ऐसे में परीक्षा के पूरे समय व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सकेगी। 


उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टे पूर्व पंक्तिबद्ध एक एक परीक्षार्थी को मुख्य द्वार से साबुन से हाथ धुलाकर अथवा सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थियों के लिए फेस मास्क लगाना आवश्यक होगा।


मास्क लगाकर ही निकले नहीं तो कट जाएगा चालान आपका- महानिदेशक पुलिस अपराध एमएल लाठर - https://smartsamachar.page/article/maask-lagaakar-hee-nikale-nahin-to-kat-jaega-chaalaan-aapaka-mahaanideshak-pulis-aparaadh-emel-laath/a-ulvQ.html


फेस मास्क लगाने की  हिदायत उन्हें जारी प्रवेश पत्रों पर भी अंकित कर दी गयी है। परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा कक्षों से एक एक कर परीक्षार्थियों को प्रस्थान कराया जायेगा। परीक्षार्थियो को अपने गृह जिलों में यथा सम्भव निकटतम परीक्षा केन्द्र आवण्टित किये गये हैं ताकि सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता ना रहे। शहरों एवं कस्बों में भीड़ एकत्रित ना हो, इसके लिए सड़क से जुड़े हुए सुविधाजनक स्थानों पर ग्रामीण अंचल में भी परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। 


निदेशक ने बताया कि अब तक परीक्षा कक्ष में परिक्षार्थियों की मानक इकाई, जोकि 24 थी, अब 15 कर दी गयी है ताकि समुचित दूरी बनी रहे। गत वर्ष की परीक्षा में 7,51,127 परीक्षार्थियों के लिए जहाँ 2212 केन्द्र थे, अबकि बार 6,69,613 परीक्षार्थियों के लिए 3656 केन्द्र बनाये गये हैं।


सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र उदयपुर में 254 हैं। जैसलमेर में सबसे कम परीक्षा केन्द्र, 34 हैं। भरतपुर में 222, जयपुर में 201, डूंगरपुर मंे 196, अलवर में 183, जोधपुर में 163, अजमेर में 157, बांसवाडा में 148, सीकर में 119 तथा  बीकानेर में 118 केन्द्र बनाये गये हैं।


समस्त केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिन्ट लेने के लिए कई विकल्प अपनाये गये हैं।


परीक्षार्थियों द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध करवाये गये ई-मेल आई.डी. पर उनके एडमिट कार्ड भेजे गये हैं। वे चाहें तो स्वयं अपने मोबाईल फोन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


उनके द्वारा दिये गये मोबाईल फोन नम्बरों पर भी रोल नम्बर एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी दी गयी है। टेक्स्ट मेसेज के माध्यम से लिंक भी भेजा गया है ताकि आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें। शनिवार शाम तक अधिकांश अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं।