भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास, गोविंदगढ़ थाने में दर्ज हुआ मामला
चौमूं। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हस्तेडा में गुरुवार देर रात महिलाओं से मारपीट करने व प्लाट पर जबरन कब्जा करने का गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ।
जानकारी के अनुसार हस्तेडा ग्राम पंचायत निवासी मालीराम मिश्रा ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को उनके परिवार की महिलाएं उनके स्वामित्व वाले भूखंड पर साफ सफाई का कार्य कर रही थी।
तभी अचानक उनके पड़ोसी बनवारी लाल शर्मा व उनके पिता नारायण लाल शर्मा 6/7 जनों के साथ जबरन प्लाट में कब्जा करने की नियत से घुसकर महिलाओं से अभद्रता से बात करने लगे, शोरगुल की आवाज सुनकर जब महिलाओं के घरवाले वहां पहुंचे तभी मारपीट शुरू हो गई।
पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मालीराम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बनवारी लाल शर्मा भाजपा में मंडल अध्यक्ष पद की भूमिका में हैं जिसके रोब से वह परेशान कर रहा है।