गोविन्दपुरा में युवाओं ने किया वृक्षारोपण

 स्मार्ट समाचार नेटवर्क


जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम गोविन्दपुरा में पंचायत भवन परिसर में युवाओं ने गोविन्दपुरा सरपंच के सानिध्य में पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया। साथ ही डागर को माला, साफा पहनाकर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया ।


डागर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम कुदरत को बचा सकते हैं इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा उपसरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह बनवारीलाल चौधरी जीतू कमलेश चौहान, दयाशंकर शर्मा वार्डपंच डॉ शंकर लाल बुनकर हनुमान जाट कजोड़ बुनकर नन्छुराम जाट मोहनलाल जाट सुभाष बुनकर प्रभु बुनकर कैलाश जांगिड़ सुनील बुनकर छीतरमल विनोद वर्मा समाज सेवी राहुल जांगिड़ टीलु जांगिड़ विनोद बुनकर दतावता शिवराज उदय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।