कलयुगी भाई ने जबरन बहन के साथ किया दुष्कर्म

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर करता रहा देहशोषण एक वर्ष पूर्व सरस्वती मार्ग स्थित एक कार्यालय में कलयुगी भाई ने जबरन किया दुष्कर्म तंग आकर युवती ने कलयुगी भाई के खिलाफ करवाया मामला दर्ज कराया।


जयपुर (स्मार्ट समाचार) बनीपार्क इलाके में रिश्ते में लगने वाले कलयुगी भाई के जबरन एक युवती से दुष्कर्म कर अश्लील विडियो बनाकर ब्लेकमेल कर देहशोषण करने और आत्महत्या कर फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि जोबनेर निवासी 25 वर्षीय युवती ने प्रकरण दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपित उसका रिश्ते में भाई लगता है। करीब एक वर्ष पूर्व सरस्वती मार्ग स्थित एक कार्यालय में कलयुगी भाई ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिपिंग बना ली। जिसको सर्वाजनिक करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर देहशोषण करने लगा। जिसके बाद आत्महत्या कर उसको फंसाने की भी धमकी देने लगा। देहशोषण से परेशान होकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली और आरोपित कलयुगी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया।