श्रीमाधोपुर@ कस्बे मे मानसून जबरदस्त मेहरबान है। लगभग पूरे जिले में शुक्रवार सुबह से बरसात का दौर जारी है। जो ज्यादातर इलाकों में तेज रफ्तार में बरस रही है। जो रुक रुक कर मध्यम व तेज गति से जारी रही।
श्रीमाधोपुर के हांसपुर ,कोटडी ,सीमारला होल्याकाबास सिहोड़ी तिलोकपुरा , कंचनपुर अजीतगढ़ तथा दांतारामगढ़ में खाटूश्यामजी सहित सीकर शहर में झमाझम बरसात हो रही बरसात से इलाके जलमग्न हो गए।
जिससे मौसम खुशनुमा होने के साथ कई इलाकों में पानी भी भर गया है। वहीं, कई बरसाती नदियों में भी पानी आ गया । सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम जोरावर नगर में मूसलाधार बारिश से काफी ज्यादा जलभराव हो गया।
वही श्रीमाधोपुर 99 रेलवे अंडर पास में करीब 8 से 10 फुट पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। व रास्ते बंद हो गए जिसके चलते श्रीमाधोपुर शहर में आने के लिए 5 से 6 किलो मीटर दूरी तय कर श्री माधोपुर शहर में प्रवेश करना पड़ता है।
बरसात तकरीबन ढाई घंटे तक होती रही । जिससे किसानों के खेतों में नदी के जलभराव हो जाने से फसलें खराब होने की आशंका जताई गई, वही | बारिश सुबह से ही तेज गति से शुरू हुई, बारिश का पानी काफी तेज होने से जोरावरनगर नालोट के बीच में बना हुआ अंडरपास के ऊपरी हिस्से तक जलभराव हो गया। तथा पटरियों के बीच में खड्डे हो जाने से आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो गया।
बारिश का पानी इतना तेज होने से घरों में भी पानी घुस गया ।मूसलाधार बारिश इतनी तेज होने से गांव वालों का आना जाना बंद हो गया है । श्रीमाधोपुर शहर में निचले इलाकों में पानी भर गया ।