स्मार्ट समाचार
राजावास@ ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के श्मशान घाट में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया । नांगल पुरोहितान निवासी भगवान सहाय पटवारी ने बताया की ग्रामीणों ने भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री सांवरमल सोलेट की प्रेरणा से सामूहिक कलेक्शन करके श्मशान घाट में साफ-सफाई व जमीन समतलीकरण सहित काफी कार्य किये हैं ।
ग्रामीणों ने बताया की प्रेरणा स्वरूप गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से पैसे एकत्रित करके श्मशान घाट की साफ-सफाई सहित पौधारोपण सहित कई कार्य करवाये हैं। वही इस मौके पर रविवार को सामूहिक रूप से श्मशान घाट परिसर में करीब 101 छायादार पौधे लगाये ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल परसवाल, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री सांवरमल सोलेट , पूर्व उप सरपंच कालूराम सामोता, नेता जी बिजारणिया , पूर्व पार्षद रामचंद्र कपिल मीणा ,भगवान सहाय चोपड़ा , कालूराम बोहरा, मंगल चंद भावरिया, बनवारीलाल नटवाडिया , बाबूलाल नटवाडीया , मंगलचंद भावरिया, कमल निठारवाल आदि सहित काफी ग्रामीण मौजूद थे ।
वही ग्रामीणों ने सामूहिक रुप श्मशान घाट परिसर में बेंच लगाने का निर्णय लिया जिसमे कई लोग आगे आये ।