नाँगल सिरस में सी पी एल चैम्पियन किक्रेट लीग का जिला परिषद सदस्य डागर ने किया उद्घाटन

 



जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम नागल सिरस पैंथर किक्रेट स्टेडियम में आयोजित सी पी एल किक्रेट लीग का उद्घाटन पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।


डागर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम व भाईचारा बढता है मनिष गुलिया ने बताया कि इस चैम्पियन लीग में आमेर तहसील के आस पास की टीमें भाग लेगी जिसमें विजेता टीम की 11000 नगद राशी रखी गई है।


इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा शंकर गौरा संतोष स्टील कन्हैयालाल बौहरा सरपंच जयरामपुरा जगदीश निठारवाल सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह मीणा मुकेश सिगंला आयोजनकर्ता मनिष गुलिया सुरेश छेड़वाल संयोजक बंशीधर जाट मनोज मीणा जितेंद्र कटारिया, संजय कुमावत, मनोज मीणा, दिनेश शर्मा, अनिल मीणा, सुरेंद्र भावरिया, रविंद्र सेन विनोद बुनकर सुरज यादव सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।