स्मार्ट समाचार
जयपुर @ मुरलीपुरा वार्ड न 2 के पार्षद एवं चेयरमैन किशन लाल अजमेरा का जन्मदिन युवाओं ने धुमधाम से मनाया युवाओं ने अजमेरा को माला व साफा पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर किशन अजमेरा ने अपने राजनैतिक ओर निजी जीवन के अनुभव साझा किए ।
इस मौके पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सैनी पापटवान, पंकज कुमार सिंगोदिया, स्वरूप सैनी,
हरीश सैनी, राहुल सैनी,भटनागर सैनी,जितेन्द्र सैनी धुवारिया, विकास हिन्दू मुरलीपूरा आदि उपस्थित रहे।