जयपुर @ अचरोल स्थित होटल फेयर माउंट के पास कुकस में एआईसीसी महासचिव एवं प्रभारी राजस्थान अजय माकन का जयपुर आगमन पर पीसीसी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ.श्री रघु शर्मा मुख्य सचेतक महेश जोशी पूर्व सांसद अश्क अली टाँक अर्चना शर्मा रामचंद्र सराधना गोपाल मीणा मुमताज़ मसीह धर्मेंद्र राठौड़ मोहन डागर रफीक खान सत्येंद्र भारद्वाज महेश शर्मा दोलतपुरा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।