आमेर@ तहसील के ग्राम राजावास पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजींव गांधी की 76 वी जयंती के अवसर पर राजींव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय वेबिनार में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो ने भाग लेकर राष्ट्रीय अध्यक्षा मिनाक्षी नटराजन एवं एआईसीसी सचिव सचिन राव का राजींव गांधी के जीवन पर सम्बोधन सुना तथा जन आवाज संगोष्ठी आयोजित कर राजींव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
इसके बाद सभी ने राजींव गांधी की याद में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने क्षेत्र के वाडपंचगणो एवं गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डागर ने जन आवाज संगोष्ठी के दौरान राजींव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दूरदर्शी सोच के धनी थे उन्होंने ही संवैधानिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया का आरंभ किया था एवं त्रि स्तरीय पंचायती राज के गठन के द्वारा लोगों के हाथ में सत्ता सौपने की पैरवी की थी। उनकी जंयती पर उनकी दुरगामी सोच को पूरा देश नमन करता हैं।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मिनाक्षी रामसिंह मीणा वाडपंच सुमन देवी कैलाश निठारवाल महेश बुनकर कमल किशोर बुनकर सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह मीणा शैतान मीणा पप्पूलाल कुमावत मनिष गुलिया शिवराज उदय मनोज मीणा अनिल मीणा विनोद बुनकर सुरज यादव अमित सालोदिया मन्नाराम घोस्लया आदित्य वर्मा मोहित सोंकरिया सहित पंचायती राज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।