राखी पर बहन को भाई गिफ्ट देता है लेकिन इस वर्ष राखी के साथ भाई सुरक्षा कवच के रूप में मास्क व सैनेटाइजर भी दूँगी - IAS मोनिका यादव

स्मार्ट समाचार नेटवर्क


चौमू /श्रीमाधोपुर(गोविंद सैनी) राखी के त्यौहार पर जहाँ भाई बहन को गिफ्ट देता है । वही इस बार राखी पर मैं अपने भाई को राखी के साथ मास्क एवं सैनेटाइजर दूंगी ताकि वह कोरोना संक्रमण से दूर रहे।


यह बात श्रीमाधोपुर के लिसाडिया गांव की डेरीवाली ढाणी निवासी आईएएस मोनिका यादव ने बताई


मोनिका ने बताया कि इस बार बाहर से बनी हुई किसी भी प्रकार की मिठाई भाई को नहीं खिलाएंगे। वे खुद रसमलाई, गुलाब जामुन सहित कई मिठाईयां बनाना जानती हैं । जो घर पर ही अपने भाई के लिए बनाएंगी। वही मोनिका यादव ने अन्य भाइयों की सुरक्षा के लिए सभी बहनों को राखी के साथ-साथ अपने भाईयो कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में मास्क व सैनेटाइजर देने की बात कही हैं।


साथ में यादव ने सभी बहनों के लिए यह भी संदेश दिया है कि सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर नि:शुल्क बस यात्रा करवाई जा रही है। लेकिन वह नि:शुल्क यात्रा से बचे और अधिक से अधिक अपने निजी साधनों का उपयोग करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके ।