जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम नागल सिरस पैंथर किक्रेट स्टेडियम में आयोजित सी पी एल किक्रेट लीग के समापन समारोह समाजसेवी कन्हैयालाल बौहरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ । विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर पीसीसी सचिव प्रशान्त शर्मा रहे। चैम्पियन लीग में विजेता टीम को आये हुए अतिथियों ने 11000 हजार नगद राशी व मेडल भेंट किये।
इस अवसर पर राधेश्याम मेहता विनोद बुनकर हनुमान सहाय फौजी रामकुमार यादव सरपंच जगदीश निठारवाल पवन बुनकर सरपंच प्रतिनिधि पिंकु कुमावत राम सिंह मीणा आयोजनकर्ता मनिष गुलिया सुरेश छेड़वाल संयोजक बंशीधर जाट अनिल मीणा, विनोद बुनकर सुरज यादव सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।