शिक्षक संघ के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल के जन्मदिन पर उपशाखा में पौधारोपण किया गया ।

 स्मार्ट समाचार


चौमूं @ राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम उप शाखा चोमू के तत्वाधान में शिक्षक संघ के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल के जन्मदिन पर उपशाखा के द्वारा पौधारोपण किया गया ।


ज्ञात रहे विगत वर्षों से संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है उपशाखा कोषाध्यक्ष रामच‌न्द्र निर्वाण ने बताया की आगामी 16 अगस्त से उपशाखा के तत्वाधान में हरित पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके तहत संगठन से जुड़े शिक्षको द्वारा पौधारोपण किया जाएगा ।


इस दौरान अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक , तहसील मंत्री अनिल मीणा, समाजसेवी कमलेश शर्मा, मुकेश शर्मा एवं देवकीनंदन शर्मा (पुजारी) आदि मौजूद रहे।