अजमेर@ शहर के स्थित श्री दादू चैन आश्रम में चल रहे चतुर्थ मास समारोह के दौरान आर एन नोवाल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक जड़ी बूटियों का काढ़ा पिलाया गया।
काढ़ा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर संत मनोहर दास महाराज द्वारा आगंतुकों को काढा पिलाकर किया गया ।
काढा वितरण डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि काढा में गिलोय ,मुलेठी ,तुलसी पत्र, वासा पत्र गोजीवादी ,काली मिर्च ,लॉन्ग सूठ,दालचीनी ,अश्वगंधा ,गुड़ आदि औषधियों का प्रयोग किया गया ।
इस अवसर पर संत श्री श्याम दास बैरागी महाराज ,संत जयराम दास महाराज, संत प्रेम दास महाराज ,संत मोहन दास महाराज ,संत राम लखन दास ,महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।