विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई 

श्रीमाधोपुर@ श्री रघुनाथ जी के मन्दिर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने 56 वा स्थापना दिवस मनाया ।


इस अवसर पर प्रखंड मंत्री रवि प्रजापत ने बताया की जिला संरक्षक एडवोकेट बाबूलाल जिला अध्यक्ष डा माधोसिंह उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा साथ श्री माधोपुर नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिला संरक्षक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ओमकार दास जी महाराज जी , नगर अध्यक्ष उमाशंकर ठठेरा, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक विष्णु मिश्रा, गो सेवा प्रमुख आसुतोष शास्त्री को बनाया गया कार्यक्रम मे सुरेश कसेरा, बजरंग दल सहसंयोजक प्रतीक चेजारा, महाविद्यालय प्रमुख सौरभ शर्मा, प्रकाश चंद बारी, प्रतीक कुमावत , आर्यन शर्मा, लकी अग्रवाल, तपेंद्र शर्मा तपेंद्र, अजीत भार्गव, श्रवण कुमावत आदि मौजूद रहे।