बोहरा ने हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के छात्रावास निर्माण के लिये दी51000 नकद राशि

मनुष्य को समाज के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिए,समाज मान सम्मान एवं स्वाभिमान दिलाता है 



राजावास(स्मार्ट समाचार)  ग्राम पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल गोविंदराम बोहरा ने रविवार को हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति चौमू आमेर छात्रावास के जमीन खरीद के लिये 51000 रुपये की राशि समाज बंधुओं को भेंट की ।


इस मौके पर बोहरा ने कहा कि समाज हमें सदैव मान सम्मान व स्वाभिमान दिलाता है अतः मनुष्य को समाज हित के कार्य करते रहना चाहिये ।


इस मौके पर समाजबंधु घासीराम, राजूलाल ,नान्छिलाल श्रीराम शर्मा, अनिल , गजानंद शर्मा , पप्पू शर्मा, इंदर शर्मा आदि हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। वही इस मौके पर भामाशाह छितरमल ,बाबूलाल , प्रभुदयाल कोठोत्या की ओर से भी समाज के छात्रावास निर्माण के लिये 21000 रुपये की राशि भेंट की गई ।